Tajurbe Radio Tarangon Ke: Lecture by Vijaylaxmi Desaram

भारतीय भाषा कार्यक्रम, सीएसडीएस द्वारा आयोजित
श्रुति संवाद शृंखला

तजुर्बे  रेडियो तरंगों के
वक्ता  : विजयलक्ष्मी डिसेरम           

संवाद  : सुधीर कपूर

मंगलवार 05 नवम्बर, 2024, शाम 4 : 00 बजे
व्याख्यान सेमिनार रूम तथा Zoom पर भी होगा.
Link: https://bit.ly/3C9DYqv
Meeting ID: 88638329402
Passcode: csdsdelhi

रेडियो के हमारे इतिहास में उद्घोषकों के कई नाम तो सितारों की हैसियत रखते हैं। लेकिन  उद्घोषिकाओं के नाम और काम पर अत्यल्प चर्चा हुई है। लिहाज़ा इस बार पेश है एक बातचीत विजयलक्ष्मी डिसेरम और सुधीर कपूर के साथ जिसमें आप भी शरीक होंगे, ऐसी उम्मीद है।

विजयलक्ष्मी जी के पास रेडियो सिलॉन से लेकर वॉयस ऑफ़ अमेरिका पर काम करने का लंबा अनुभव रहा है। फ़िलहाल अपने रेडियो संस्मरणों पर एक किताब लिख रही हैं।

सुधीर जी  सिने-संगीत के गंभीर अध्येता और चलते-फ़िरते ज्ञानकोश हैं।